रजनीश पाण्डे जी के साथ उठाना बैठना होता रहता है..... उनके साथ अपनी परम मित्रता है.... चलते फिरते उनसे देश दुनिया के हाल चाल पर अपन की अक्सर चर्चा हुआ करती है.... नॉन स्टॉप एंकरिंग के लिए रजनीश सरीखे दोस्तों का कोई जबाब नही होता .... २४ मई के दिन उनसे फोन पर बातचीत हुई.... पूछा क्या कर रहे है आप? बोले कुछ ख़ास नही आज सचिन तेदुलकर का बर्थडे है उसी को टीवी में सेलिब्रेट कर रहा हू॥ उन्ही ने बताया कि भोपाल के एक व्यक्ति ने सचिन चालीसा लिख डाली है... मेरा माथा ठनका मैंने तुरंत ही इस खबर पर अपनी स्टोरी करने की ठान ली... रजनीश ने मेरे लिए अशोक शर्मा के नम्बर की व्यवस्था करवाई.... उसके बाद मैंने अशोक शर्मा जी को फ़ोन के उनसे मुलाक़ात का समय मागा....और सीधे अपने कैमरामैन के साथ उनके घर पहुच गया... घर पहुचकर अशोक शर्मा जी ने जूस पिलाया और अपनी चालीसा के बारे में विस्तार से बताया...
अशोक शर्मा जी के साथ बात करना अपने में बड़ा सुखद अनुभव रहा... बातचीत करने का उनका अंदाज भी बड़ा अच्छा रहा... रजनीश से मिलने से पहले तो मुझे इस बात का यकीन ही नही हुआ कोई व्यक्ति सचिन पर चालीसा कैसे लिख सकता है॥ लेकिन जब अशोक शर्मा जी ने अपने काम के बारे में मुझे बताया तो मुझे भरोसा हो गया अशोक शर्मा जी प्रतिभा के धनी है ... उनके पीछे एक बड़ा लेखक छिपा हुआ है॥
सचिन पर चालीसा लिखने का ख्याल कैसे आया इस पर मैंने शर्मा जी से जब अपना पहला सवाल किया तो उन्होंने कहा मैंने सचिन कि बैटिंग का वो दौरभी देखा है जब सचिन अब्दुल कादिर की गेदों में छक्केमारा करते थे..... आज का दौर भी देखा है जब विश्व के नम्बर १ खिलाडी के तौर पर होती है... दरअसल इस साल सचिन ने जब ग्वालियर के रूप मान सिंह स्टेडियम में २०० रनों की पारी खेलकर नया रिकॉर्ड बना दिया तभी से उन्होंने सचिन चालीसा लिखने का कांसेप्ट अपने दिमाग में बना लिया...
शर्मा जी ने इस बार सचिन के जन्म दिन पर अपनी सचिन चालीसा का एक डेमो प्रदर्शित किया... अपनी भावी योजनाओ के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की एक महीने के बाद बाजार वमे वह इस सचिन चालीसा को उतारेंगे... आप अगर शर्मा जी के द्वारा बनाई गयी सचिन चालीसा का वीडियो देखेंगे तो दंग रह जायेंगे... ऐसे ऐसे विजुअल जुटाए गए है जो उनकी सचिन चालीसा से बिलकुल मेल खाते है... वह कहते है इस काम में मुझे सहयोगियों से जो सहयोग मिला उसका मैं तहे दिल से आभारी हूँ...
अभी तक मैंने हनुमान चालीसा की प्रसिद्धि के बारे में सुना था.....लेकिन खेल के मैदान से बनाई जाने वाली इस सचिन चालीसा के बारे में पहली बार सुन रहा हू... अशोक शर्मा का प्रयास रंग ला रहा है... जल्द ही मार्केट में ये सचिन चालीसा मिलने जा रही है.... मैं समझता हू मार्केट में अशोक शर्मा जी की इस चालीसा को अच्छा रिस्पोंस मिलेगा... क्युकि ये इंडिया है ॥ यहाँ क्रिकेट का एक बड़ा मार्केट है.....यहाँ के खिलाडियों को पूजा जाता है... जब क्रिकेट के देवता सचिन तेदुलकर पर चालीसा मार्केट में आएगी तो इसको लेने वाले ग्राहकों की संख्या भी अच्छी खासी होगी...... शर्मा जी से मैंने कहा है लगे रहिये.....आपकी कोशिसे जल्द ही रंग लाने वाली है...
सचिन चालीसा की कुछ पंक्तिया जो अशोक शर्मा जी के सौजन्य से मिली है आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हू...
जिनका अपन अलग अंदाज , जिनने पर छोटन देश ने नाज....
जिनके सर सज गईं है ताज, नम्बर १ अपन हो गयिन्न है आज
जिनका नाम सचिन तेंदुलकर, अन्चोरिंग वो लीं ही रमेश जी घर
जिनके गुरु श्री आचरेकर, गौरवान्वित हूँ पा तेंदुलकर॥
गवाह बना शहर ग्वालियर , ध्वस्त हुए कावेंट्री अनवर
गणपति बप्पा जो दिनी दम , झूम उठीं रूप स्टेडियम..
छोटन बालक सबका प्यारा एक नही दुई सेक्र मारा
दुनिया भर फिर पीछे झूटी, २९६२ मैच लड़ी टूटी
अपन सचिन सबके मन भाया, जगत में देश का नाम बदाया
देश ने अपन सर है उठाया, धन्य जो ऐसा खिलाडी पाया...
चारो और हो गयीं है हल्ला , चल गयो देखो सचिन का बल्ला।
का कर दीनी छोटो सो लल्ला, शिवराज दीनी रजत का बल्ला...
परदेश कि बन गयी साख, साथ में दिन नकद दस लाख॥
चौबीस फरवरी आज को दिन चारो और बस सचिन सचिन