Sunday, 22 March 2009

किसके सिर होगा इस बार का ताज???????











महीना १० दिन के बाद आज खामोशी टूट चुकी है.... बोलती कलम आज फिर से बोल रही है..... व्यस्त होने के चलते पिछले कुछ समय से नई पोस्ट नही लिख पा रहा था .... दोस्तों के भी बहुत सारे मेल इस अवधि में मुझको मिले जिसमे ब्लॉग में नई पोस्ट डालने का निवेदन किया गया था ..... अब कलम चलानी ही पड़ेगी..... बीते कुछ समय से आवश्यक कार्यो के चलते बाहर जाना पड़ा , जिसके चलते ब्लॉग पर लिखना नही हो पाया .... अब वापसी के बाद फिर से मेरा लिखने का सिलसिला चल पड़ेगा......








होली के बाद अब देश में चुनावो की धूम मचनी शुरू हो गई है.... बोलती कलम भी अब चुनावो पर पल पल की खबरों का जायजा लेगी.... जल्द ही आपको चुनावो पर "एक्सक्लूसिव स्टोरी " देखने को मिलेगी..... आशा है आप ब्लॉग में लिखे गए लेखो पर अपनी राय से मुझको अवगत जरूर करवायेगे ...... थोड़ा सा इंतजार करिए ...... हमारी इस चुनावी पड़ताल का नाम है " लोकसभा का महासमर "
























किसके सिर होगा पीं ऍम का ताज?




जय हो का नारा क्या कांग्रेस की चुनावो में जीत करवाएगा?




क्या "भारत उदय" के बाद काका की कविता बीजेपी के लिए राम बाण साबित होंगी?




माया "बहनजी " का पी ऍम बन्ने का सपना क्या पूरा हो पायेगा?




क्या शरद पवार तीसरे मोर्चे के समर्थन से पी ऍम बन सकते है?




क्या लालू , पासवान का सपना १५ वी लोक सभा में पूरा हो पायेगा ?




ऐसे अनगिनत सवाल




जो कौंध रहे है आपके जेहन में......












इन सब का सीधा जवाब हाजिर है...... बोलती कलम डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम ...... चुनावो पर केंद्रित हमारी ख़ास रिपोर्ट ......"लोक सभा का महासमर ".....








तो रखिये अपनी नजर पैनी ..... "बोलती कलम पर"......

3 comments:

संगीता पुरी said...

इंतजार रहेगा ...

डॉ. मनोज मिश्र said...

मुझे भी है इंतजार .....

* મારી રચના * said...

kya pata Taj kiske sir hoga,... lekin shaayd uss mai ghayal to aam insaan hi hoga... khair..intezaar karna padega ki kiska sir kat raha hai aur kiska salamat hai