Thursday 20 November 2008

" बेमिसाल युवराज ....."

चुनावो की स्टोरी करते करते थक गया हूँ.... अभी अपने दोस्त की राजस्थान के चुनावो का हाल लेना है...... यह तो होता रहेगा ... उससे इस पर कई बार बात भी हुई है लेकिन मुकाबला वहां भी दिलचस्प रहने वाला है कोई बात नही उससे हाल जानते रहेंगे.... वैसे उसकी माने तो वसुंधरा का जादू फिर बोल सकता है वहां पर........ हमारी बोलती कलम अब चलेगी अब राजस्थान में ... मध्य प्रदेश में तो सर्वे के लिए कई टीम आजकल आए हुई है... कल ही अपनी बात हो रही थी एक फर्म से कह रहे थे बीजेपी के हाल ख़राब नही है.... लेकिन पूरा बहुमत पाने में दिक्कत हो सकती है... सर्वे पोल का कुछ भरोसा ही नही है... पिचले बार केन्द्र में इन्होने बीजेपी को जीता दिया था लेकिन सरकार बनी संप्रग की इस बार भी कुछ भरोसा नही है॥ मेरा मानना है की कांग्रेस की हालत ख़राब है यहाँ पर लेकिन बीजेपी भी सत्ता प् जायेगे यह नही कहा जा सकता... मिले जुली भी आ सकती है .... खैर कल हम बात करेंगे वसुंधरा के राजस्थान की॥ ......... ......... ......... ........ ....... .......



आज थोड़ा क्रिकेट की बात कर लेते है... अपने योवराज ने तो कमाल ही कर दिया... जबरदस्त वापसी कर ली है... इंग्लैंड के बोल्लेरो के पसीने ही छुडा डाले... बेमिसाल युवराज... ऐसी आतेशी बैटिंग तो देखे ही नही...२ मैचो में लगातार २ हंड्रेड...... फ़ुट वर्क, शोट सेलेक्शन........ शानदार... दिखा दिया क्यों टीम के युवराज है...

उनकी सबसे बड़े दिक्कत यह है कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस नही दे पाते..... तभी बहार हुए है कई बार इस बार तो अपना टेस्ट टीम का भी दावा कर दिया है........ देखना है "चीका अंकल" क्या करते है...? क्या दादा की जगह पर आ पाते है? या फिर १ डे में ही जलवा दिखायेंगे? जो भी हो इस वापसी के बाद दिखा दिया उनके तेवरों में आज भी गर्मी है.... किसे को नही छोड़ते है.... इंग्लैंड की हालत खराब हो गयी है... आज भी हार गयी कानपूर में... योवराज आज नही चल पाए ........ 38 पर आउट हो गए चक्का मरने के चक्कर में ... लेकिन सीरीज़ में असली त्रुम्फ कार्ड वही रहने वाले है... बाकि बात कल करते है... दोस्त फिर कह रहे है ब्लॉग में बहुत लिख रहे हो ज्यादा ...... मेरे "हर्ष नाम की अमृत वाणी " को नही पचा पाहते है वह सभी ......अपने बीकानेर के एक परम मित्र तो कहते है हर्ष तुमने तो हद ही कर दी है यार...... कल ही मेरे उनसे बात हो रहे थी फ़ोन पर........ क्या करें कलम रुक नही पाती है बात... चुनावो का विश्लेषण जारी रहेगा..... टाटा .... अपने राय से मुजको अवगत जरूर करवाएँ.................

3 comments:

गजेन्द्र सिंह भाटी said...

Harsh .

yaar tabadtod likhe ja rahe ho.

kya baat hai kisi ne pyar me dhokha de diya kya?

kya patrakarita ko dekh lene ki thani hai?

AMITABH BACHCHAN ke blog Bigb.bigadda.com ke baad consistency me tumhara hi naam aata hai.

god bless you.

Gajendra singh bhati

anil chauhan said...

Good Doing Gr8 ,

Go Ahead................ >>>

God Bless , Cu

Unknown said...

waah yaar harsh,
baht achha laga , aise hi likhte raho. Tunhari kalam sachmuch bolti hai, lekin haan jo hum dono ko laga ki tumhari approach bhut achhi hai bus thodi grammer theek ho sakti hai.

tumhari kalam achhi disha mein jaa rai hai.

best of luck.

god bless

Ujwal Jai