Tuesday 19 January 2010

महिला सशक्तिकरण............


वीमेन इम्पावरमेंट ..... भैया इसको देखकर क्या सोचेंगे लोग.......? हम तो यही सोच रहे है........ पत्रकारिता करते करते कल जब खबरों की खोज खबर कर रहा था..... तो अचानक मेरी नजर इस बोर्ड पर पड़ी......झीलों के शहर भोपाल में अब महिलाओं का इम्पावरमेंट होना शुरू हो गया है ..... आपको बता दू अभी महीने पहले भोपाल नगर निगम की महापौर की कुर्सी पर कृष्णा गौर काबिज हुई है ...... कृष्णा गौर नगरीय प्रशासन मंत्री बाबू लाल गौर की बहू है...... देखा इसे कहते है महिला हित के प्रति संवेदनशीलता......... कुर्सी मिलते ही भोपाल में महिलाओं के लिए एक अलग से पार्क बना डाला.......... पार्क भी ऐसा जहाँ पुरुष भी ना फटक सकते ....और तो और ३ साल से ज्यादा उम्र के बच्चो के घुसने पर भी पाबन्दी है.........

8 comments:

Alpana Verma said...

वाह! यह भी खूब रही!
वैसे भारत में इस तरह के प्रयास देखना अजीब लगता होगा यहाँ इस्लामिक देशों में तो महिलाओं के लिए कई सुविधाएँ [special only for ladies]अलग हैं.

Unknown said...

wat an idea harshji?
prabhu kaha se khoji yah durlabh tasveer ..... ab lagta hai is desh me yah sab bhii hoga....
pahle desh bhasa dharm ke naam par bata karta hai.. ab aane wale samay me yah istri aur purush me btega.............

nice picture........

Udan Tashtari said...

धन्य हुए भोपाल का हाल देख!!

Unknown said...

हर्ष भाई बहुत अच्छा फोटो शोटू लगाये है.....यह कौन सा नया पेटर्न अपनाये है इन दिनों आप?
अब बोलती कलम में चित्रों का प्रदर्शन भी हो रहा है ......|अच्छी फोटो लगी है.... भई हमने अभी तक सुना था महिला सशक्तिकरण हो रहा है..... भोपाल के चित्रों को देखकर हकीकत मालूम चल गयी..... आज महिलाओं की पूछ हर जगह हो रही है...अब बी तो पार्क भी उनके लिए बन्ने लगे है.........यही सब जारी रहा तो हम सब पुरुष प्रजातीय पीछे छूट जायेंगे.............

Urmi said...

आपको और आपके परिवार को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजन की हार्दिक शुभकामनायें!
वाह बहुत बढ़िया लगा! बहुत खूब !

वन्दना अवस्थी दुबे said...

वाह!!! लेकिन तीन साल के बच्चे ने क्या बिगाडा है, उसे तो जाने दें.

bhupendra namdev said...

harsh ji lage raho... aapka blog bahut achcha laga... aap lekhan jaari rakhiye............

Anuradhashuklamisra said...

Lage raho munna Bhai. Desh me aise logo ke badee value hi. Mahila samaj aapko sat sat bar pranam karta hi .