Wednesday 20 April 2022

'बुलडोजर' के सहारे माफियाओं को नेस्तनाबूद करने में जुटे शिवराज


 

मध्य प्रदेश शिवराज सिंह  चौहान के कुशल और प्रभावी नेतृत्व में प्रदेश  सुशासन के संकल्प के साथ निरंतर  नए आयाम गढ़ रहा है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही अपनी जनकल्याण की योजनाओं के द्वारा आम आदमी के जीवन को बदलना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। 


 श्योपुर में 17 मार्च को आदिवासी समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसके बाद प्रशासन ने  गैंगरेप के आरोपियों  के घरों पर बुलडोजर चला दिया। शिवराज सरकार के बुलडोजरों ने इसी तरह की सख्त कार्रवाई रायसेन जिले में भी की। रायसेन जिले  में  18 मार्च को आदिवासी और मुस्लिम समुदाय के कुछ लड़कों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया । बात मामूली से झगड़े से शुरू हुई और खूनी संघर्ष तक जा पहुंची। आदिवासी समुदाय के लोगों पर फायरिंग और उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। इस हिंसा में एक आदिवासी की मौत हो गई  और कई लोग घायल हुए ।  मुख्यमंत्री शिवराज  ने तुरंत एक्शन लेते हुए तत्काल इस घटना में शामिल  लोगों पर केस दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार  करवाया । अपराधियों, गुंडों और उपद्रवियों के मन में कानून का खौफ रहे इसलिए शिवराज सरकार ने उस समय  बुलडोजर चलवाने में भी देर नहीं की। अभी हिंसा पूरी भी नहीं हुई थी ,प्रशासन  के बुलडोजर आरोपियों के अवैध ढंग से बने घरों और दुकानों को गिराने पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन की टीम ने  घरों और  दुकानों को बुलडोजर चलाकर मिट्टी में मिला दिया। यह तो  'बुलडोजर मामा'  के प्रदेश मध्य प्रदेश की  बानगी भर है।  

  मुख्यमंत्री शिवराज किसी भी कीमत पर  दबंग , माफिया , अपराधियों और असामाजिक  तत्वों का मनोबल तोडना चाहते हैं जिससे आम आदमी का हौंसला इस प्रदेश में  बढ़े और वह सरकार के साथ कदमताल कर सके ।  इन्हीं  बढ़ते कदमों के मद्देनजर  मध्य प्रदेश में  ' मामा का बुलडोजर ' जोर- शोर के साथ  चलने लगा है। मध्य प्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब से ये  ऐलान किया है कि अब अपराधियों के घर पर लड़कियों  के साथ ज्यादती करने वालों के मकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा तब से माफियाओं और अपराधियों के होश  फाख्ता  हो  गए हैं ।  

सीएम  शिवराज द्वारा प्रदेश के कोने -कोने में की जा रही इस तरह के कठोर एक्शन से  अपनी सरल और सौम्य  छवि से इतर एक सख्त  मुख्यमंत्री  की छवि गढ़ने में सफलता हासिल की है ।  इस बार मध्यप्रदेश में अपने नए अवतार में  'बुलडोजर मामा'  के रूप में पूरे देश में शिवराज की नई  एंट्री हुई है । दरअसल   'बुलडोजर मामा'   ने हाल में  अपराधियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर  ध्वस्त करने की कार्रवाई पूरे प्रदेश में शुरू की है । बीते कुछ महीनों में मुख्यमंत्री द्वारा जहाँ कई  अपराधियों के घर को  जमीदोंज किया गया वहीँ  बुलडोजर की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद  से  दबंग माफिया और अपराधियों के हौंसले पस्त पड़े  हुए हैं ।  हालांकि अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई शिवराज के दौर में पहले भी हो रही थी, लेकिन इस बार  जीरो टालरेंस नीति पर चलते हुए मध्य प्रदेश के हर कोने में  जगह-जगह बुलडोजर चल रहे हैं।

 मध्य प्रदेश में बुलडोजर तो पहले भी चल रहे थे  लेकिन  चर्चा इस बार की पारी में हो रही है।  खुद मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  कहते हैं उन्होनें ये संकल्प लिया था कि मध्यप्रदेश की धरती पर या तो डाकू रहेंगे या शिवराज सिंह चौहान। सारे डकैत समाप्त कर दिए गए, मार दिए गए या मध्य प्रदेश के बाहर चले गए। बेटियों, बहनों की तरफ गलत नजर से देखने वालों के लिए सामान्य सजा काफी नहीं है। ऐसे लोगों के को कानून तो सजा देगा ही लेकिन बुलडोजर भी चलेंगे। 

मध्य प्रदेश में भू माफिया, गुंडों और अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध एक्शन के चलते 1  जनवरी से 31  मार्च तक 1   हजार 791 मामले  दर्ज किये गए हैं और अब तक 3  हजार 814  अवैध  अतिक्रमण तोड़कर 2  हजार 244  एकड़ जमीन मुक्त कराई है जिसकी लागत 671  करोड़ रुपये है । सीहोर में सबसे अधिक 309 और ग्वालियर में 281 एकड़ जमीन मुक्त कराई है ।  प्रदेश में खनन माफिया के खिलाफ भी  कार्रवाई की जा रही है  । प्रदेश सरकार ने अवैध राइट परिवहन और उत्खनन के 3 हजार 531  मामलों  में कारवाही करते हुए 857 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । प्रदेश में 1 लाख 25 हजार गहन मीटर रेट और 3490  चार पहिया वाहन जब्त किये गए हैं । इसी तरह से अवैध शराब के  खिलाफ जनवरी 2022 से मार्च 2022  तक 63665 मामले दर्ज  किये गए हैं । इस दौरान 5 ,64469 लीटर अवैध शराब भी जब्त हुई है।5 आरोपियों के खिलाफ रासुका और 134  के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई  की गयी है । अपहरण और डकैती के मामलों में भी सरकार द्वारा  कोई न कोई  कठोर एक्शन लिया जा रहा है।  इसी दौरान  मिलावटखोरों पर शिंकजा कसते  हुए नकली खाद्य पदार्थ बेचते हुए कई लोगों पर  कार्रवाई भी हुई है।  इसी बरस  जनवरी से मार्च 2022 के बीच 81 केस मिलावटखोरों पर  दर्ज किये गए हैं । मिलावट के जहर से मुक्ति के लिए नकली मावा , दूध और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर हर दिन ताबड़तोड़  कार्रवाई  की जा रही है । 

 जनता की मेहनत  का पैसा डकारने वाली तमाम चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई  करते हुए जनवरी से मार्च 2022 तक 11  हजार 547  निवेशकों को सरकार द्वारा 33  करोड़ 73  लाख रुपये वापस दिलाये गए हैं । प्रदेश में विभिन्न प्रकार के माफियाओं को चिन्हित करते हुए अब तक  उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई  की  गई है। जमीनी स्तर  पर अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ हो रही  मुख्यमंत्री  की कार्रवाई  का  सख्त सन्देश जनता के बीच जा  रहा है ।मुख्यमंत्री  द्वारा  तय  की गयी रणनीति  का असर भी अब  धरातल पर दिखने लगा है।  अपने पिछले कार्यकालों में भी  सीएम शिवराज ने कानून व्यवस्था को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को जताते हुए कहा था  अपराधियों और माफियाओं के लिए इस प्रदेश में कोई जगह नहीं है  जिसके खिलाफ उन्होनें समय समय पर कठोर एक्शन लिए हैं । 

 कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि कानून का खौफ हर किसी में रहे । इस बार की पारी में शिवराज एक्शन माड में हैं।  वो लगातार भू माफियाओं पर कार्रवाई  कर रहे हैं । यही नहीं अब तक भूमाफियाओं से 18  हजार करोड़  से भी अधिक की जमीनें अवैध कब्जे से छुड़ाई  जा चुकी हैं।  मुख्यमंत्री शिवराज का कहना है मध्य प्रदेश में जितने भी गुंडे और अपराधी हैं , वे सुन लें कि  अगर किसी गरीब और कमजोर की तरफ हाथ उठाया तो वो मकान खोदकर मैदान बना लेंगे ।  रेट माफिया , भू माफिया या संगीन अपराध करने वाला हो किसी को भी  छोड़ना नहीं है। 'बुलडोजर मामा की छवि जनता  के बीच उनकी लोकप्रियता में दिन दूना रात चौगुना इजाफा कर रही है ।

No comments: