Tuesday 23 February 2010

इन तस्वीरो पर भी नजर फेरिये..................

शादियों का मौसम चल रहा है .....कल ही मेरे मामा की सबसे बड़ी लड़की की शादी हुई है .... वहां जा तो नही पाया ....पर बहिन से बात हुई.... ले देकर बातचीत में मेक अप वाली बात आ गयी.....वह कह रही थी दुल्हनो के सजने सवारने के नाम पर आजकल बहुत से ब्यूटी पार्लर खुल गए है जो बहुत कमाई कर रहे है ................
दुल्हनो के सजने सवारने के पार्लर खुल गए है यह तो मालूम था...... पर सड़को पर जब अकेले घूम रहा था तो मेरा माथा ठनक गया ... अब आप ही देख लीजिये.....इस बोर्ड को .... अब दूल्हो का मेक अप भी सस्ते दामो पर हो रहा है....... अगर आप भी विवाह के बंधन में जा रहे है तो इसको आजमाकर देखिये तो सही....... सुन्दरता में चार चाँद लग जायेंगे...........




बूद बूद से घड़ा भरता है....... पर ओसन एकेडेमी को ज्वाइन करने से पेट भर सकता है ...... इसको देखकर कम से कम यही तस्वीर आँखों के सामने बनती है...............
ज्वाइन करने से आप अच्छे मार्केट के एक्सपर्ट बन जायेंगे और प्रति दिन १०० से १००० रूपया रोजाना कमा सकते है... एक फिल्म थी "लव के लिए साला कुछ भी करेगा."......परन्तु लगता है मंदी और बेरोजगारी के इस दौर में एक नयी फिल्म बनानी पड़ेगी.........."पेट के लिए कुछ भी करेगा"...............

4 comments:

Udan Tashtari said...

बाजार जो न करवाये सो कम!

ज्योति सिंह said...

udan tashtari ji ne khoob kahi aur saath hi post bhi kafi dilchsp laga .

Unknown said...

हर्ष ,कमाल है .... आजकल यह सब कौन सा फॉर्मेट अपनाये हो यार...........कुछ राजनीतिक खबरे पड़ने को नहीं मिल रही है..........बोलती कलम में तो चित्र बोल रहे है.............कुछ लिखो पोलिटिकल....

नीरज मुसाफ़िर said...

सही बात है-
पेट के लिये कुछ भी करेगा.